
Visitors have accessed this post 16 times.
हाथरस : भाजपा जिला कार्यालय गौशाला रोड पर वक्फ सुधार जनजागरण अभियान को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता मे जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में मुख्या अतिथि के रूप में भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज रहे कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्रज बहादुर भारद्वाज ने कहा कि 2013 अधिनियम के तहत वक्फ बोर्ड न्यूनतम जांच और संतुलन के साथ एकतरफा रूप से सम्पतियो को वक्फ घोषित कर सकते थे, खासतौर पर विवादास्पद उपयोगकर्ता द्वारा वक्फ प्रावधान के माध्यम से जिसके तहत केवल लम्बे समय तक धार्मिक उपयोग के आधार पर सम्पतियों पर दावा करने की अनुमति दी गयी थी
अब भाजपा की केंद्र सरकार ने अधिनियम में संशोधन करते हुए कहा है कि वक्फ सम्पतियों का पंजीकरण अनिवार्य है जो कि पहले से है 1923 के मुस्लिम वक्फ अधिनियम के तहत आवश्यक था उन्होंने कहा कि विपक्ष इस संशोधन को लेकर समाज को भ्रमित कर रहा है जब कि यह अधिनियम गरीब मुस्लिम समाज के लिए एक वरदान साबित होगा उन्होंने कहा कि संशोधन अधिनियम मे केंद्रीय वक्फ परिषद् और राज्य वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमो की भागीदारी का प्रावधान है जिससे इन निकायों की निकाय शक्ति का प्रयोग अधिक पारदर्शीता एवं निष्पक्षता से हो सकेगा इस संशोधन में सरकारी भूमि पर वक्फ बोर्ड द्वारा अतिक्रमण के मामलो में रोक लगाई जा सकती है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने अपने हलकनामे में कहा है कि संशोधन अधिनियम का उद्देश्य वक्फ सम्पतियो के प्रवंधन में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करना है इससे कहीं भी मुस्लिम समाज के अधिकारों का हनन नही होता है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ को संशोधित अधिनियम को लेकर जनता के बीच जाने का आवाहन किया है कार्यक्रम को सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर सिकंद्रराऊ विधायक वीरेंदर सिंह राना एवं नगर पालिका की अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने भी संबोधित किया, कार्यशाला के उपरांत पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए 2 मिनट का मौन रख श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ,कार्यक्रम के संयोजक हाफिज सब्बीर अहमद रहे कार्यक्रम में रुपेश उपाध्याय, हरी शंकर राना, महेंद्र सिंह आचार्य, डॉली माहौर, हर्षकान्त कुशवाहा, भोला सिंह रावत, भूपेंद्र कौशिक, सुनील गौतम, सत्यपाल सिंह मदनावत, कुसुम देवी मदनावत, हरीश सेंगर, तपन जौहर, प्रेम सिंह कुशवाहा, सतेन्द्र सिंह, रामकुमार माहेश्वरी, अरुण चौधरी, सूरज शाह, सचिन दीक्षित, जीतेन्द्र राजपूत, सुनील कुमार, अंकुश गौड़, गजेन्द्र सिंह, स्मृति पाठक, डम्वेश चक, नीरेश कुमार सिंह, भीकम सिंह चौहान, मनोज सोनी, मुबीन खान, विपुल लुहाडिया, समीर घोषी, दींन मोहम्मद, सलमान खान, शमशेर अब्बासी, नवाब कुरैशी, वकील अहमद, आविद गहलोत, तनवीर अहमद, फ़क़ीर मोहम्मद, हमीद खान, सुलेमान खान, शहीद मालिक, बाबुद्दीन अब्बासी, नजर कुरैशी, गफ्फार खान, अल्त्मत सैफी, सादिर शाह, इकरार कुरैशी, आमिर सिद्दीकी, अनवर सैफी आदि रहे |