Visitors have accessed this post 52 times.
सिकंदराराऊ : तहसील क्षेत्र के गांव इटरनी के उभरते हुए बॉक्सर एवं केंद्रीय विद्यालय हिसार कैंट हरियाणा के छात्र अभिनव शर्मा ने मेरठ में आयोजित यूथ स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप 75 से 80 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। अभिनव ने शानदार प्रदर्शन किया । अब उनका चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। नेशनल चैंपियनशिप नोएडा में 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक होगी।
गांव इटरनी निवासी रामविलास शर्मा के छोटे पुत्र अभिनव शर्मा हरियाणा के केंद्रीय विद्यालय हिसार कैंट के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि अभिनव शर्मा अब तक कई राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी धाक जमा चुके हैं । अभिनव शर्मा की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है ,वहीं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
बधाई देने वालों में जहीरूद्दीन पीरजादा, कवि देवेंद्र दीक्षित शूल, हरपाल सिंह यादव, विनय चतुर्वेदी, हरेंद्र शर्मा, हरिओम शर्मा, नरेश चतुर्वेदी , संजीव गौतम , रवि शर्मा ,राजकुमार सिंह, शरद शर्मा आदि प्रमुख हैं।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :