Visitors have accessed this post 36 times.
सादाबाद : खंड विकास क्षेत्र में विकास कार्यों को संकल्पित रूप से गति प्रदान करते हुए ब्लॉक प्रमुख डॉ. रीना चौधरी ने ग्राम पंचायत घाटमपुर में एक खड़ंजा निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया। इस कार्य का उद्घाटन सादाबाद के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर यशस्वी ब्लॉक प्रमुख डॉ. रीना चौधरी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बहादुर सिंह का स्वाफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत व सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में प्रधान संगठन के विधानसभा अध्यक्ष महाराज सिंह (प्रधान, कजरोठी), युवा राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चौ. राम अवतार सिंह ‘दीपू चौधरी’ का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। साथ ही एदलपुर के प्रधान धर्मपाल सिंह, एडीओ पंचायत रामकिशन बाबा, एवं ब्लॉक सादाबाद के जेई का भी सम्मान किया गया।
ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में पधारे सभी सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त किया और विकास कार्यों में सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया।
INPUT – RANJEET KUMAR
यह भी देखें :