Visitors have accessed this post 23 times.

हाथरस : सविता समाज उत्थान समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल बिसावर जाकर पीड़ित बच्ची के परिजनों से मिला और घटना के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की और पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। जिलाध्यक्ष डॉक्टर के के वर्मा ने कहा जब तक बच्ची को न्याय नहीं मिलता सविता समाज चैन की सांस नहीं लेगा। दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के लिए शासन प्रशासन से मांग करेंगे। पीड़ित परिवार से मुलाकात करने वालों में जिलाध्यक्ष डॉक्टर के के वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष विनेश सविता, पुष्पेंद्र छतरीवाल, संतोष वैद्य, संजू सिंह गहराना, अजय प्रधान, राज कुमार चितौड़िया, सत्यपाल सिंह, रत्नेश सविता, सोनू सविता, डिप्टी सविता, जतिन सविता, अरुण सविता, हिमांशु ठाकुर, वीरेंद्र सिंह सविता आदि थे।

INPUT – BUERO REPORT 

यह भी देखें :