Visitors have accessed this post 23 times.

हाथरस : आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी हाथरस के निर्देशों के कम में आगामी त्यौहार होली के दृष्टिगत छापामार व नमूना संग्रह कार्यवाही लगातार की जा रही है। इस क्रम में रणधीर सिंह सहायक आयुक्त खाद्य । के नेतृत्व व पंकज कुमार गुप्ता मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा तहसील सिकन्द्राराऊ क्षेत्र में छापामार कार्यवाही की गई। पंत चौराहा स्थित राम सेवक पुत्र मौहर सिंह की मिठाई की दुकान से खोया का नमूना, पूजा स्वीट्स से खोया का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया। तत्पश्चात सिकन्द्राराऊ के नौखेल मौहल्ले में रामस्वरूप सक्सेना के एक्सपेलर से सरसो के तेल का नमूना जांच हेतु लिया गया। कासगंज रोड स्थित फैन्सी बाबू माहेश्वरी की मिठाई की दुकाने से लौंज का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया। सिकन्द्राराऊ के कचौरा क्षेत्र से विनय कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह की मिठाई की दुकाने से खोया का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया। सभी नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे है। अग्रिम कार्यवाही रिपोर्ट प्राप्ति के बाद की जायेगी। छापामार कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। खाद्य सचल टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर सिंह, डॉ विकास कुमार, ओमकार कुशवाहा व सुरेन्द्र कुमार गोंड उपस्थित रहे।