Visitors have accessed this post 21 times.

हाथरस : नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल असोसिएशन (नीमा) हाथरस की बैठक नीमा के जिलाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आरोग्यशाला पर हुई जिसमें नीमा के राष्ट्रीय एवम प्रदेश महासचिव स्व डॉ यू एस पांडेय जी के आकस्मिक निधन होने के कारण शोकसभा हुई जिसमें डॉ लोकेश शर्मा जिला महासचिव नीमा हाथरस ने बताया कि पांडेय सर नीमा के सच्चे सिपाही और चाणक्य थे
जिन्होंने अपने जीवन पर्यंत आईएसएम चिकित्सकों के हित के लिए कार्य किया।
हमेशा से इंटीग्रेटेड मेडिसिन के पक्षधर रहे।
उनके आकस्मिक निधन से सम्पूर्ण आइएसएम चिकित्सकों को गहरी एवम अपूर्तनिय क्षति हुई है।
डॉ सौरभ उपाध्याय ने कहा कि डॉ यू एस पांडेय जी हमारे आदरणीय एवम हमारे प्रेरणा स्रोत थे।
श्रद्धांजलि सभा में सभी चिकित्सकों द्वारा
पाण्डेय सर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर एवम गायत्रीमंत्र का उच्चारण कर श्रधांजलि दी गयी। बैठक में
डॉ धर्मेंद्र उपाध्याय
डॉ अखलेश कुमार
वैद्य पुनीत अग्निहोत्री
डॉ वीरेन्द्र कुमार
डॉ लोकेश शर्मा
डॉ कुणाल
अजय मौर्य
गोपाल
आदि उपस्थित थे

INPUT – DEV PRAKASH

यह भी देखें :