Visitors have accessed this post 20 times.
हाथरस : आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय हाथरस के निर्देशं के कम में नमूना संग्रह कार्यवाही लगातार की जा रही है। इस कम में रणधीर सिंह सहायक आयुक्त खाद्य । के नेतृत्व व पंकज कुमार गुप्ता मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा पनीर की जॉच हेतु हाथरस शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया। अलीगढ रोड स्थित स्मार्ट बाजार से फिटबीन ब्राण्ड का टोफू पनीर का सर्वे नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया। अलीगढ रोड स्थित धमीजा आइटी सॉल्यूशन से मदर डेरी ब्राण्ड से पनीर का सर्वे नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया। सभी नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे है। अग्रिम कार्यवाही रिपोर्ट प्राप्ति के बाद की जायेगी। निरीक्षण व नमूना कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। खाद्य टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ० विकास कुमार व सुरेन्द्र कुमार गोंड उपस्थित रहे।
INPUT – BEURO REPORT