Visitors have accessed this post 16 times.

हाथरस : थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शिव कॉलोनी तरफरा रोड के पास बर्थडे पार्टी मे हुई फायरिंग की घटना के अभियोग में नामित 01 आरोपी को किया गिरफ्तार । आपको बता दें कि नरेंद्र कुमार द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी गई थी कि रात्रि करीब 9:30 बजे रात मे पडोस के आरोपी प्रदुमन शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा के घर पर जन्मदिन पार्टी चल रही थी । जहाँ पर उसके अन्य साथी मौजूद थे, जिनमें पार्टी के बाद कहासुनी हो गयी । वादी के भाई द्वारा उनको गाली गलौच देने से मना किया तो उक्त व्यक्तियों द्वारा वादी के भाई के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिससे वह घायल हो गया । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीमों का गठन कर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त प्रदुमन शर्मा को तरफरा रोड से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

INPUT – BEURO REPORT

यह भी देखें :