Visitors have accessed this post 19 times.

हाथरस : खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं औषधि प्रशासन उ.प्र. लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी राहुल पांडेय के निर्देशों के कम में आगामी त्योहार शिवरात्रि के दृष्टिगत कांवड मार्ग में पडने वाले ढाबों व रेस्टोरेन्ट की सघन चेकिंग व नमूना संग्रह कार्यवाही लगातार की जा रही है। इस कम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा तहसील सिकन्द्राराऊ में ढाबा रेस्टोरेन्ट चेकिंग अभियान चलाया गया। कासगंज रोड स्थित सोरोंजी शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेन्ट, जय गंगा मईया ढाबा व सोरोंजी ढाबा का निरीक्षण कर रेट लिस्ट लगाने एवं सफाई व्यवस्था रखने के लिए निर्देशित किया गया। बस स्टैण्ड सिकन्द्राराऊ के पास स्थित न्यू मदन होटल का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये। तहसील सिकन्द्रारऊ में मौहल्ला हुरमतगंज में संजीव कुमार माहेश्वरी स्टोर से मुन्शीपन्ना हल्दी पाउडर का नमूना एवं मौहल्ला बाराहसैनी स्थित ए टू जेड डेली नीड्स से चने की दाल का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया। तहसील सासनी में विजयगढ रोड बिजहारी स्थित साहब सिंह मिल्क डेरी की पनीर फैक्टरी पर सहायक आयुक्त खाद्य अलीगढ मण्डल, अलीगढ के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही की गई। मौके पर खाद्य कारोबारकर्ता हुब्बलाल से पनीर बनाने हेतु रखे दूध व तैयार पनीर का नमूना संदेह के आधार पर जांच के लिए लिया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे है। अग्रिम कार्यावाही रिपोर्ट प्राप्ति के बाद की जायेगी। निरीक्षण व नमूना कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। खाद्य टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर सिंह, ओमकार कुशवाहा, डॉ. विकास कुमार व सुरेन्द्र कुमार गोंड उपस्थित रहे।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :