Visitors have accessed this post 35 times.
सिकंदराराऊ : राजकीय कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी अलीगढ़ (अलीगढ़ महोत्सव) के कृष्णांजलि हाल में 18 फरवरी को दोपहर 2:00 से होगा हिंदी प्रोत्साहन कार्यक्रम ।
इस कार्यक्रम में हिंदी विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मंडल भर के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा,वहीं हिंदी विद्वानों ,हिंदी सेवियों एवं कवियों का भी सम्मान होगा । इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सशक्त बेटी सुंदर समाज के संस्थापक उदय पुंढीर, जुबैरी फाइबर्स के स्वामी आसिम जुबैरी, राज आयुर्वेद फार्मेसी कचौरा के प्रबंध निदेशक देवेंद्र राघव, रविकांत आर्य आदि वरिष्ठ समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया है। वहीं हिंदी विद्वानों व कवियों में प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर पूर्व सांसद, डॉ जय सिंह आर्य जय दिल्ली , प्रशांत उपाध्याय शिकोहाबाद ,डॉ कमलकांत तिवारी बरेली , वैभव शर्मा गाजियाबाद व महावीर वर्मा मधुर हापुड़ आदि को आमंत्रित किया गया है ।
हिंदी प्रोत्साहन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित शूल एवं कार्यक्रम के संयोजक समिति के अलीगढ़ जनपद के अध्यक्ष पवन गांधी ने मंडल भर के छात्र-छात्राओं समाजसेवियों हिंदी प्रेमियों से उक्त कार्यक्रम में सहभागिता करने का निवेदन किया है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :