breaking 1

Visitors have accessed this post 16 times.

सिकंदराराऊ : 21 जनवरी को कक्षा 12 वीं का जवाहर नवोदय विद्यालय अगसौली से गायब हुआ छात्र प्रयागराज कुम्भ मेले में मिला |
छात्र मोहित सिसोदिया पुत्र अमर सिंह निवासी गांव हीरागढ़ी थाना चंदपा जवाहर नवोदय विद्यालय 12 वीं का छात्र हैँ | छात्र 21 जनवरी को विद्यालय में बिना किसी को बताये दीवार कूदकर अभय सिंह (आई आई टियंस) से मिलने प्रयागराज गया था |लेकिन छात्र की मुलाक़ात अभय सिंह से नहीं हो पाई | स्वजनों के डांट से छात्र घर नहीं आया और कुम्भ मेले में घूमता रहा | रविवार की देर रात्रि पुलिस और स्वजनों को मेले में छात्र मिल गया और अपने साथ कोतवाली ले आये |
कोतवाली पुलिस ने कोतवाली में छात्र को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया |

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :