Visitors have accessed this post 14 times.

सादाबाद : चोरों ने बंद दो मकानों के ताले चटकाकर जेवरात व नगदी पार कर दी। वहीं दो मकानों से ताले चटकाकर चोरी करने का प्रयास किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया ।
जानकारी के मुताबिक, मुरसान रोड स्थित रामनगर कॉलोनी में जुगेंद्र सिंह पुत्र साहब सिंह का मकान है। जुगेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होने अपने मकान के दो हिस्से करा दिए हैं। एक हिस्से के मकान में ताला लगा था, जबकि वह दूसरे हिस्से के मकान में सो रहे थे। रात को चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर पूरे कमरे को खंगाल डाला और रूपये जेवरात चोरी कर ले गए। इनके घर के सामने ही दुर्गेश गौतम के घेर का ताला भी चोरों ने तोड़ दिया। इधर, मौहल्ला प्रगतिपुरम में कोमल सिंह पुत्र नत्थी सिंह अपने मकान का ताला लगाकर गांव मढ़ाका गए हुए थे तो इसी दौरान चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर हार्ड डिस्क, वाईफाई राउटर, 4400 रूपये आदि चोरी कर ले गए। इनके मकान के निकट ही स्थित एक और मकान के ताले को भी तोड़ने की कोशिश की। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पीड़ितों ने घटना की तहरीर सादाबाद कोतवाली में दी है।

INPUT – RANJEET KUMAR

यह भी देखें :