Visitors have accessed this post 18 times.
सिकंदराराऊ : कानपुर दिल्ली हाईवे स्थित मंडी समिति के पास एक कैंटर के आगे वाले दोनों टायरों में पंचर हो गये। कैंटर चालक ने कैंटर को बीच रोड पर ही खड़ा कर दिया। अलीगढ़ की ओर से आ रहा दूसरा कैंटर रोड पर खड़े कैंटर से टकरा गया। जिससे कैंटर चालक सहित चार लोग घायल हो गए।
थाना सासनी के गांव नगला पदुआ निवासी मुकेश कुमार पुत्र सरदार सिंह कैंटर से हरिद्वार पतंजलि केंद्र से पतंजलि का सामान लेकर कन्नौज के तिर्वा स्थित पतंजलि एजेंसी पर सामान देने जा रहा था। सुबह 5 बजे एटा रोड़ स्थित मंडी समिति के पास पंचर की वजह से बीच रोड़ पर खड़े एक अन्य कैंटर से मुकेश का कैंटर टकरा गया। मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया साथ ही चार लोगों के छुटपुट चोटें आई और कैंटर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी वजह से वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस पहुंच गई और क्रेन की मदद से कैंटरों को हटाया गया । घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से चालक की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :