Visitors have accessed this post 61 times.

सासनी : दिन मंगलवार को विहिप बजरंगदल संगठन द्वारा हिंदुओं के प्रमुख पर्वों में से एक पर्व मकर संक्रांति का है, इस पर्व पर हम सभी एक साथ मिलकर सहभोज करते हैं । अतः यह पर्व हमें आपसी भेदभाव व जातिगत भेदभाव को भुलाकर एक सूत्र में पिरोता है ।इसी श्रृंखला में आज प्रखंड सासनी में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ।जिसमें मौजूद रहे जिला संयोजक बजरंगदल मोहित गौड़ , विभाग सेवा टोली सदस्य भूप्रकाश जी,राजीव उपाध्याय (rss), सत्यवीर सिंह ,एड•विशाल पंडित , पवन पंडित, अभी पंडित ,राहुल बघेल,रवि सूर्यवंशी,मोनू बघेल,हरिशंकर माहौर,विशाल वार्ष्णेय,दिनेश चौधरी,मनोज फौजी,धर्मेंद्र प्रजापति,योगेश रौतेला,लक्ष्य उपाध्याय,प्रियांशु सिंह,सोमवीर कश्यप,गणेश पंडित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

INPUT – DEV PRAKASH

यह भी देखें :