Visitors have accessed this post 24 times.
सिकंदराराऊ : सोमवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारी महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें अतिथि के रूप में विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके बाद असहाय लोगों को कंबल भी वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम के लिए आयोजकों ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय, चेयरमेन वैभव वार्ष्णेय, संयोजक रितिक गुप्ता, महामंत्री इंद्र देव पालीवाल व अभितेश वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष अमर दरगढ, उपाध्यक्ष पारस गुप्ता, विनय माहेश्वरी, कपिल वर्मा ने बताया कि सोमवार को दोपहर 1:00 बजे नौरंगाबाद पश्चिमी स्थित मुरली कृष्णा मंगल धाम में व्यापारी महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। महासम्मेलन का उद्घाटन सिकंद्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा द्वारा किया जाएगा। महासम्मेलन के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिला अधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान व क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह मौजूद रहेंगे। वहीं अतिथि के रूप में कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार राठी व कस्बा इंचार्ज मनु यादव मौजूद रहेंगे।
व्यापारी महासम्मेलन के बाद असहाय लोगों को कंबल वितरित किए जाएंगे । महासम्मेलन को भव्य बनाने के लिए आयोजकों ने तैयारियां तेज कर दी हैं, और बाज़ार में व्यापारियों को निमंत्रण दिए है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :