हसायन : डॉ. वी. पी. मदनावत इंटर कॉलेज नगला आल हाथरस में धूर्मपान निषेध क्षेत्र पर प्रतियोगिता कराई गयी जिसमे स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने बच्चों को बताया की धूर्मपान करना अपराध है स्कूल में सामुदायिक अस्पताल हसायन के डॉ. रुपेश, डॉ अमित साथ में स्कूल के अध्यापक प्रशांत ठाकुर, तपन छौकर, विवधेश कुमार, अशोक कुमार, लालमुनि, सीमा, जतिन कुमार, मोनिका, आदि उपस्थित रहे|
INPUT – YATENDRA PRATAP
यह भी देखें :