Visitors have accessed this post 17 times.

सिकंदराराऊ : थाना सिकंदराराऊ के गौसगंज हाईवे के पास सड़क किनारे वाहन का इंतज़ार कर रहे युवक में ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी | जिससे युवक पुलिया से नीचे गिर गया | राहगीरों की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया | मृतक के भाई वकील अहमद ने कोतवाली में तहरीर दी है | थाना चंदपा के गांव कुमरई निवासी जाकिर पुत्र मेहंदी हसन शुक्रवार को सिकंद्राराऊ अपनी रिश्तेदारी में आए थे | जाकिर देर रात्रि अलीगढ़ जाने के लिए गौसगंज हाईवे के किनारे वाहन का इंतजार कर रहे थे | एटा की तरफ से आ रहे ट्रेक्टर नेजाकिर को टक्कर मार दी जिससे जाकिर पुलिया के नीचे गिर गए |
काफी देर बाद वहां से गुजर रहे राहगीर ने देखा तो पुलिया के नीचे से जाकिर को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जाकिर को मृत घोषित कर दिया|कोतवाली सिकंदरा राव में मृतक के भाई वकील अहमद पुत्र मेहंदी हसन ने अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी हैँ |

INPUT- VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :