Visitors have accessed this post 61 times.

सिकंदराराऊ : कानपुर दिल्ली हाईवे पर स्थित गांव रतिभानपुर के पास जीटी रोड़ पर एक भीषड़ हादसा हो गया |
कार एक गाय से टकरा गई और कार पलट कर डिवाइडर से दूसरी रोड पर चली गई | एटा की तरफ से आ रहे तेज गति में ट्रक ने कार को रोंद दिया | जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई | तीन लोगों की मृत्यु हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई |
बृजेश कुमार पुत्र श्याम पाल निवासी गांव कंचनपुर थाना अलीगंज अपनी पत्नी पूनम देवी की दवा लेकर ड्राइवर मुकेश पुत्र जानकी प्रसाद निवासी रुकरम पुर थाना कुरावली और पिता श्याम पाल सिंह पुत्र श्री कृष्ण निवासी गांव कंचनपुर थाना अलीगंज के साथ स्विफ्ट डिज़ायर कार द्वारा मथुरा वृंदावन से लौट रहा था |
जैसे ही कार एटा हाईवे स्थित गांव रतिभान पुर के पास पहुंची तो सामने खड़ी गाय से टकराकर कार पलट गई और पलट कर डिवाइडर से दूसरे रोड पर पहुंच गई | एटा की तरफ से आ रहे तेज गति से ट्रक ने कार को रौंद दिया | कार में सवार चार लोगों को पुलिस द्वारा कार से निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया |
हादसे के बाद लगभग एक घंटा यातायात अवरुद्ध रहा |
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बृजेश,मुकेश और श्रीपाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया | और पूनम देवी की गंभीर हालत होने पर हाथरस रेफर कर दिया |
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार राठी पहुंच गए |

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :