breaking 1

Visitors have accessed this post 34 times.

सिकंदराराऊ : थाना सिकंदराराऊ के गांव हुसैनपुर निवासी गुड़िया देवी पत्नी निर्दोष सिंह को कूड़े की सफाई को लेकर ईट और सरिया से पीट-पीट कर घायल कर दिया, बीच बचाव में आए गुड़िया के पति निर्दोष सिंह को भी मारा पीटा, जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए | बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह गुड़िया देवी पत्नी निर्दोष सिंह अपने घर के बाहर साफ सफाई कर रही थी | गुड़िया का जेठ निर्देश सिंह आ गया और उसने गुड़िया पर आरोप लगाया कि उसके घर पर उसने कूड़ा फेंका है,जिसको लेकर वह गुड़िया से गाली गलौज करने लगा | गुड़िया के पति निर्दोष सिंह ने इसका विरोध किया तो निर्देश ने निर्दोष सिंह और उसकी पत्नी गुड़िया को सरिया और ईट मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया |
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :