Visitors have accessed this post 28 times.
हाथरस : डिस्ट्रिक्ट कोर्ट हाथरस में विश्वास बहादुर पुंढीर एड. के डीजीसी बनने एवं त्रिलोकी शर्मा एड, अशोक प्रताप राणा एड. एवं गोविंद वशिष्ठ एड. के एडीजीसी बनने पर विधिक साक्षरता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस के उपाध्यक्ष रामेश्वर सिंह चौहान के संयोजन एवं संचालन में सभी का पीतबस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल एड. ने की। इस मौके पर केपी सिंह बघेल एड., पार्थ गौतम एड, अजय प्रताप सिंह चौहान एड, कुल्दीप सिंह एड, शेरसिंह एड, प्रवीन शर्मा एड., शरद अग्रवाल एड, कैलाश चंद्र एड., धीरज बार्ष्णेय एड. आदि उपस्तिथ रहे।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें:-