Visitors have accessed this post 75 times.
हाथरस : नववर्ष को लेकर जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय के निर्देशन पर बीती रात शहर के कई स्थानों पर एसडीएम सदर व आबकारी टीम के द्वारा चैकिंग की गई साथ ही होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देशित किया गया। नववर्ष को लेकर राजस्व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर, थाना हाथरस गेट तथा थाना सासनी अंतर्गत विभिन्न रेस्टोरेंट, होटलों, ढाबों, पार्टी हॉल्स की सघन तलाशी ली गई तथा रेस्टोरेंट, होटल संचालकों को इवेंट बार एएल 11 लाइसेंस के बारे में जागरूक किया गया तथा अवैध मदिरा पान ना कराए जाने की सख्त चेतावनी दी गई। कार्यवाही के दौरान एसडीएम सदर नीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक क्षितिज कुमार, आबकारी निरीक्षक सासनी अच्छे लाल मिश्र मय आबकारी टीम के मौजूद रहे।
INPUT BUERO REPORT
यह भी देखें :