breaking 1

Visitors have accessed this post 29 times.

हाथरस : आज साल का अंतिम दिन है और यह साल तमाम लोगों को जिन्दगी भर का दर्द दे गई। किसने अपने परिवार को खोया तो किसी ने अपनों को खाया। आज 31 दिसम्बर 2024 दिन मंगलवार साल का आखिर दिन है। इस साल को लोग शायद कभी न भूला सकें। क्योंकि इस वर्ष में ऐसे तमाम हादसे हुए है जो लोगों कभी न कभी याद रहेगें। 2 जुलाई 2024 को पूरे देश का सबसे बड़ा हादसा था जहां सिकन्द्राराऊ के फुलरई में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ होने से 121 लोगों की दर्दनाक मौत हुई, जिसके बाद फिर अलीगढ आगरा नेशनल हाइवे पर किसी कार्यकम में शामिल होकर मैक्स पिकअप और जनरथ बस की टक्कर हो गई जिसमें 18 लोगों की मौत हुई थी। जिले में साल 2024 में कुछ ऐसी घटनाएं हुई, जो इतिहास के काले अध्याय के रूप में हमेशा याद रहेंगी। इन घ् ाटनाओं ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया। दो जुलाई का मनहूस दिन जब सिकंदराराऊ के फुलरई मुगलगढ़ी गांव में साकार विश्व हरि के सत्संग में भगदड़ मची। 121 लोग काल के गाल में समां गए।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :