Visitors have accessed this post 27 times.

सादाबाद : शीतलहर के चलते देर रात्रि जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने उप जिलाधिकारी सादाबाद संजय कुमार के साथ तहसील सादाबाद में नगर पंचायत द्वारा संचालित रैन बसेरों का स्थलीय निरीक्षण किया । पंजिका का अवलोकन किया तथा रैन बसेरों में तैनात केयर टेकर से वार्ता कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने असहाय लोगों को रैन बसेरों में ठहराने और आवश्यक मूल भूत सुविधाओ को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सडक किनारे रात्रि में सोने वाले असहाय लोगों को रैन बसेरो में ठहराया जाये तथा सार्वजनिक स्थलों एवं चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था शत- प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही ना हो

INPUT – RANJEET KUMAR

यह भी देखें :