Visitors have accessed this post 25 times.
हाथरस : रविवार को सुबह से ही मौसम शीतलहर का देखने को मिला। जहां महिला पुरूष अपने घरों पर अलाव का साहारा लेते दिखाई दिए। सुबह से ही सर्द हवाओं का दौर जारी रहा गलन भरी सर्दी से सुबह की सामान्य दिनचर्या रही। और लोग सर्दी से बचने के लिये गर्मी कपड़ों का साहारा लेना पड़ा। इधर, मौसम विभाग ने अपना अलर्ट जारी किया है कि अगले एक-दो दिन में 42 जिलों पर कड़ाके की ठंड व तेज हवाओं के साथ बरसात होने की संभावना है। वही जिला प्रशासन व नगर पालिका के द्वारा शहर में रैन बसेरा अस्थाई बनाया गया है। और जगह-जगह शहर में अलाव जाने की व्यवस्था भी की गई है।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :