Visitors have accessed this post 111 times.

हसायन : पौष मास की सर्दी के मौसम में सर्दी के तल्ख होते तेवर को लेकर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलूपुरा नगला रति में महिला ग्राम पंचायत की जनप्रतिनिधि प्रधान के द्वारा गांव के विभिन्न वर्ग के जरूरत मंद महिला पुरूषों को कंबल वितरित किए।ग्राम पंचायत कलूपुरा की महिला जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान मिथलेश देवी बघेल के द्वारा सर्दी के मौसम के परिवर्तन होने के दौरान सर्दी में परिवर्तन होने पर शासन के आदेश पर जरूरत मंद महिला पुरूष सहित अन्य विभिन्न तबके के जनमानस के लिए कंबल वितरित कराए।ग्राम पंचायत कलूपुरा नगला रति की महिला जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान मिथलेश देवी बघेल ने कहा कि सर्दी के मौसम में गांव में रह रहे विभिन्न वर्ग तबके के महिला पुरूषों को सर्दी से बचाए रखने के लिए गर्माहट प्रदान कंबल का वितरण कराया गया है।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें: