Visitors have accessed this post 20 times.

हाथरस : सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव हरी नगर में बीती शाम एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। परिजन आनन फानन में उसको लेकर सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए। यहां चिकित्सक ने उसे मृतक घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई। पुलिस ने नव विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि 28 वर्षीय नीलम तोमर पत्नी मौनू सोलंकी निवासी हरीनगर थाना सासनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नीलम की सास जब मंदिर से लौटी तो उसने पुत्रवधू के शव को फांसी के फंदे पर लटका देखा। इस पर उसने शोर मचा दिया। मोहल्ले के लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। परिजनों एवं मोहल्ले वालों ने नव विवाहिता फांसी के फंदे से उतारा और उसे लेकर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी सीएचसी आ गई। पुलिस ने नव विवाहिता के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतिका नीलम का मायका अलीगढ में है ओर उसकी एक साल पूर्व शादी हुई थी।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :