Visitors have accessed this post 12 times.

हाथरस : आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार आगामी नववर्ष 2025 को लेकर आबकारी विभाग ने जनपद के विभिन्न क्षेत्र एंव शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण शुरू कर आवश्यक कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। ऐसे में विशेष आबकारी प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में आबकारी टीम ने सासनी गेट, तालाब, खाती खाना आदि क्षेत्रों की देशी, विदेशी मदिरा तथा बीयर दुकानों तथा पंजाब बार का भी औचक निरीक्षण किया गया और गहनता से स्टॉक का सत्यापन किया गया। इस दौरान सभी विक्रेताओं को नियमानुसार दुकान चलाने और त्योहारों के मद्देनजर ज्यादा भीड़ एकत्र न होने देने तथा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रखने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त अनुज्ञापियों को राजस्व हित में अधिक से अधिक उठान तथा ब्रांड्स की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए शत-प्रतिशत मशीन के माध्यम से बिक्री करने के निर्देश दिए गए।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :