हाथरस : इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस जागृति द्वारा अलीगढ़ रोड स्थित रेस्टोरेंट में साधारण सभा आयोजित की गई। जिसमें क्लब की सदस्यों द्वारा आगामी माह में किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने जाते हुए साल को विदाई दी और गेम्स, तंबोला ऐवम मजेदार स्वल्पाहार का आनंद लिया। क्लब द्वारा दो निर्धन व्यक्तियों को सर्दी से राहत पहुँचाने के लिए कंबल भी वितरित किए। इस अवसर पर जेडपीसी मंजूलता वाष्र्णेय, सीजीआर गुंजन दीक्षित, अध्यक्ष सीमा वाष्र्णेय, सचिव नम्रता वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष दीप्ति वाष्र्णेय, कल्पना वाष्र्णेय, रजनी आंधीवाल, सुमन गोयल, साधना वाष्र्णेय, मीनू अग्रवाल, साधना अग्रवाल, लीला खंडेलवाल, नीलम गुलाटी, सविता मित्तल, रूपा अग्रवाल, साधना अग्रवाल, अलका गोयल आदि उपस्थित रहीं ।