Visitors have accessed this post 9 times.
हाथरस : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनजीत सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. विजय आनन्द द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहपऊ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आरती का भ्रमण किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि उच्च जोखिम वाली जनसंख्या में से प्रतिदिन बलगम की जाचें 100 तथा एक्सरे 100 प्रतिदिन किये जायें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्व ारा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त आयुष्मान केन्द्रों के अधीन आने वाली सभी संगिनी एवं आशाओं को 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत अच्छी प्रकार से प्रशिक्षित करें तथा उच्च जोखिम वाली जनसंख्या का प्रतिदिन स्क्रीनिंग किया जाय। साथ ही आरबीएस के वाहनों को आम, ग्राम स्तर से एक्सरे, नाट जाँच के रोगियों के लिये प्रयोग में लाया जायें। मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी ने जनपद के समस्त जनमानस से अपील की जा रही है कि जिन क्षेत्रों में 100 दिवसीय सधन टीबी अभियान चले वहाँ समस्त जनमानस ग्राम प्रधान, निःक्षय मित्र, टीबी चैम्पियन, समस्त धर्मों के धर्मगुरु एवं समुदाय के नेता अपना सहयोग प्रदान करें।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :