Visitors have accessed this post 107 times.
सादाबाद : आज सादाबाद क्षेत्र के भरऊ गढ़ी गांव में नव भारत फर्टिलाइजर कंपनी की टीम की तरफ से एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया कृषि सलाहकार सौरभ कुशवाह ने बताया कि किसान भाई लगातार रासायनिक खादों का अंधाधुंध प्रयोग कर रहे है जिससे हमारी उपजाऊ जमीन बंजर होती जा रही हैं,और बीमारियां भी बढ़ रही हैं तथा उत्पादन में गिरावट आ रही हैं कृषि सलाहकार सौरभ कुशवाह ने बताया कि किसान देशी खादों का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा मात्रा में करें इस मौके पर सुरेश, काले सिंह, लाल सिंह, जयवीर सिंह, शिवकांत सहित कई अन्य किसान उपस्थित रहें|
INPUT – RANJIT KUMAR