Visitors have accessed this post 24 times.
हाथरस : उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब के संदर्भ में की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में अमित शाह एवं वर्तमान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तैयारी को लेकर आगामी कार्य योजना बनाने के लिये बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक विवेक बंसल व जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि देश की सरकार सत्ता की नशा में चकनाचूर है देश के इतिहास को भूल चुके हैं, इसीलिए देश के गृहमंत्री अमित शाह बाबा साहब को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हैं और सरकार के कान में जू नहीं रेंगती उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती नाहीं सार्वजनिक रूप से वह माफी मांगते हैं और इसके बावजूद सरकार शांत है लेकिन कांग्रेस पार्टी बाबा साहब के अपमान को नहीं सहन करेगी कांग्रेस निरंतर संघर्ष करेगी जब तक अमित शाह को बर्खास्त नहीं किया जाता या अमित शाह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते और इसकी को लेकर 24 दिसंबर दोपहर 3:00 बजे से जनपद के समस्त कांग्रेस जन नगला तुंदला बाबा साहब के पार्क से पैदल मार्च निकालेंगे। इस अवसर पर महिला प्रदेश उपाध्यक्ष बीना गुप्ता एडवोकेट, महिला जिला अध्यक्ष कृष्ण गुप्ता, सेवा दल जिला अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा, जैनुद्दीन जैन एडवोकेट, चौधरी भंवर सिंह जिला सचिव आमना बेगम आदि मौजूद थे।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें: