breaking 1

Visitors have accessed this post 11 times.

हाथरस : आगामी 14 जानवरी 2025 में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के लिये हाथरस से भी कई रोडवेज बसों को लगाया गया है जो कि हाथरस से प्रयागराज और प्रयागराज से हाथरस आयेगी। जिससे हाथरस से लोगों को सीधे महाकुंभ की यात्रा करने को मिलेगी। वही महाकुंभ को लेकर प्रदेश सरकार लगातार तैयारियों लगी है और महाकुंभ में होने वाले कार्यकम की भी सूची जारी कर दी गई है। ऐसे में अगले माह यानि 14 जनवरी 2025 मकर संकाति से महाकुंभ का आगाज होगा। जिसमें देश प्रदेश सहित अन्य प्रांतों से लोग महाकुंभ में पहुंचेगें। कुंभ मेला 14 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक का होगा। श्रद्वालुओं को सुविधा देने के लिये हॉथरस परिवाहन विभाग ने भी अपनी रोडवेज बसों को कुंभ मेले के लिये लगाया गया है। परिवाहन विभाग द्वारा अभी से चालक परिचालकों की डयूटी तय कर दी है। ऐसे में कुभ मेले के लिये नई बसों को भेजने की तैयारी की जा रही है।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :