Visitors have accessed this post 21 times.
सिकंदराराऊ : हाथरस में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर आगरा मार्ग में विद्या भारती नगरी शिक्षा हाथरस जनपद के द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर के आचार्य एवं छात्र समता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्र एवं आचार्यों में शारीरिक एवं प्राणिक , आध्यात्मिक रूप से सर्वांगीण विकास हो सभी स्वस्थ मानसिकता से समर्पण के भाव से समरसता के साथ अपने शैक्षिक क्षेत्र में उन्नति को प्राप्त हों ।प्रतियोगिता में हाथरस सिकंद्राराऊ , सादाबाद , मुरसान के विद्यालयों ने सहभागिता की जिसमें आचार्य समता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिकंद्राराऊ , द्वितीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर सिकंद्राराऊ के आचार्य ने तथा तृतीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर लेबर कॉलोनी हाथरस तथा छात्र समता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिकंदराराव, द्वितीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर लेबर कॉलोनी हाथरस तथा तृतीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर आगरा मार्ग हाथरस ने स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :