Visitors have accessed this post 23 times.
हाथरस : 13 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक कृषि विज्ञान केंद्र कुशीनगर द्वारा कृषि मेला महोत्सव का आयोजन किया गया। कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कुशीनगर मेला महोत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही तथा सेवरही विधायक डॉ असीम राय के कर कमलों द्वारा किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र कुशीनगर के वैज्ञानिकों ने आईसीएआर, तथा आईआईवीआर, द्वारा सब्जियों की नई किस्में जैसे काशी बौनी सेम, मेघा हल्दी 1, गजेंद्र सूरन और काशी उत्तम बैंगन के बारे में मेले में आए हुए किसानों को विस्तृत जानकारी दी। दूरदराज से आए सैकड़ों किसानों को मेला महोत्सव में नई नई कृषि तकनीक की जानकारी के साथ साथ कृषि से संबंधित सरकार की नई नई योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।
INPUT – DEVENDRA PRAKASH
यह भी देखें :