Visitors have accessed this post 28 times.

पुरदिलनगर : सरस्वती विद्या मन्दिर में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में पोरा, सिंधौली, जिरौली हीरासिंह, बरसोली के आचार्य व भैया बहिनों ने भाग लिया। प्रतियोगिता शिशु वर्ग बालक बालिका बाल वर्ग बालक बालिका तथा सभी विद्यालय के आचार्य बन्धुओं की अलग अलग हुई। पुरदिलनगर की टीम ने शिशु वर्ग व बाल वर्ग में प्रथम, बरसोली व पोरा ने द्वितीय तथा सिंधौली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
सभी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम के भैया बहिनों को पुरस्कृत किया गया ।
प्रतियोगिता के निर्णायक संभाग निरीक्षक एटा रमाकांत व जिला मंत्री हाथरस रहे। निर्णायक रमाकांत ने बताया समता के नियमित अभ्यास से भैया बहिनों में अनुशासन व योग से स्वास्थ्य उत्तम रहता है शारीरिक शिक्षा को कक्षाश :नियमित प्रयोग में लाने की आवश्यकता है।प्रधानाचार्य हरीशंकर शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया उक्त अवसर पर प्रबंधक राजेश कुमार चैचाणी श्री निवास, चिंताराम, राजेश कुमार, रिंकू चौहान, राजवीर शर्मा, राकेश कुमार, राजन सिंह, शिशुपाल सिंह, आशीष शर्मा, हर्षित भारद्वाज, बेबी रानी, प्रियंका, नीरज कुमारी, ऊषा, शीतल, तान्या, शिवानी आदि उपस्थित रहे|

INPUT – PUSHPKANT SHARMA

यह भी देखें: