Visitors have accessed this post 15 times.
हाथरस के गांव बूलगढी में आए राहुल गांधी के बाद अब खुफिया तंत्र बेहद अर्लट हो गया है। ऐसे में गांव में आने जाने वाले पर खुफिया तंत्र विशेष नजर रख रहा है। इधर, पीड़ित परिवार के आवास पर सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच रह रहा है। बता दें कि चन्दपा क्षेत्र के गांव बूलगढी कांड के पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी को एक पत्र लिखा था और उनसे मिलने की मांग की थी। जहां राहुल गाधी गुरूवार को स्वंय अचानक हाथरस पहुंच गए और पीड़ित परिवार से लगभग 45 मिनट बातें की उसके बाद वह वापस दिल्ली चले गए। अचानक राहुल गांधी को हाथरस आने से जिला प्रशासन में खलबली मच गई। सूत्रों के हवाले से मिले जानकारी के अनुसार बताया गया है कि पीड़ित परिवार ने प्रदेश सरकार पर कांड के दौरान परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया था जो आज तक पूरा नही किया। साथ उन्हे तमाम आरोप लगाए है।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें: