Visitors have accessed this post 30 times.
मुंबई 13 दिसंबर। संविधान के जनक कहे जाने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन पर वैसे तो कई फिल्म बन चुकी है। उनके जीवन पर एक और फिल्म ‘रमाई’ बनी है, जिसमें डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के जीवन के कुछ अनसुने पहलुओं को दिखाया गया है। इस फिल्म की पहली स्क्रीनिंग मुंबई के क्यू लैब में रखी गई थी। इस फिल्म को देखने के बाद लोग भावुक हो गए।डॉ भीमराव अंबेडकर को पूरी दुनिया संविधान जनक के रूप में जानती है, लेकिन फिल्म ‘रमाई’ में बाबा साहेब के जीवन के कुछ ऐसे पहलुओं पर नजर डाला गया है। जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो। बाबा साहेब ऐसी शख्सियत रहें हैं, जिन्होंने संविधान में सभी लोगों को जो हक दिया है वो दुनिया के किसी भी संविधान में नहीं है।
फिल्म ‘रमाई’ के जरिए प्रेरणा ढाबरडे और डॉ उदय कुमार पहली बार बड़े पर्दे पर कदम रख रहे हैं। प्रेरणा ढाबरडे ने फिल्म में रमाई की भूमिका निभाई है तो वहीं, डॉ उदय कुमार ने डॉ भीमराव अंबेडकर की भूमिका निभाई है। फिल्म में छत्रपति शाहू जी महाराज की भूमिका निभा रहे दिग्गज अभिनेता रजा मुराद, प्रेरणा और उदय के एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि प्रेरणा और उदय ने फिल्म में एक्टिंग नहीं की है, बल्कि वो किरदार को जिया है। फिल्म के निर्माता कृष्णा चौहान और डायरेक्टर कबीर दा की तारीफ करते हुए रजा मुराद ने कहा- उन्होंने बहुत ही खूबसूरत फिल्म बनाई है। इस फिल्म के जरिए दर्शकों को डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन के अनसुने पहलुओं को जानने का मौका मिलेगा और यह फिल्म लोगों को प्रेरित करेगी।
फिल्म में प्रेरणा धाबर्डे, डॉ उदय कुमार, रजा मुराद, (नत्था) ओमकार दास मानिकपुरी,अशोक देवल, संजय बनसोडे और कैनल मुनेश्वर की मुख्य भूमिकाएं हैं। लंदन में बाबा साहेब के सहयोगी मित्र फेनी फिजरोल्ड की भूमिका प्रतिमा मिश्रा ने निभाई है।प्रेरणा फिल्म्स यूनिवर्सल के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता कृष्णा चौहान, सह-निर्माता प्रेरणा धाबर्डे हैं। इस फिल्म को कबीर दा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के कैमरामैन सुमित सन, आर्ट डायरेक्ट प्रवीण वासनिक, साउंड रिकॉर्डिस्ट बाबू ख़मीसा, एडिटर अलमास खान, म्यूजिक डायरेक्टर दिनेश अर्जुना और फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म का बैक ग्राउंड म्यूजिक राजेश भिष्ट ने तैयार किया है। फिल्म के गाने बॉलीवुड सिंगर वैशाली माडे और सुहासिनी बेलौंडे ने की आवाज में रिकॉर्ड किए गए ।