Visitors have accessed this post 13 times.
हाथरस : पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सादाबाद, लाइन हिमांशू माथुर, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह एवं रोस्टर के मुताबिक फायर सर्विस, जनपद के समस्त थानों, कार्यालयों व पुलिस लाईन के अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसके उपरांत मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान अधिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण अभ्यास से पूर्व ब्रीफ करते हुए उपकरण आंसू गैस गन, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की गयी। तथा पुलिस कर्मियों को विषम परिस्थितियों में भीड़ के बीच खुद को सुरक्षित रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें: