breaking 1

Visitors have accessed this post 44 times.

हाथरस : श्रीमती विमलेश एस.सी आँधीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आँधीवाल पैलेस पर स्वः सुरेश चंद्र आँधीवाल की मूर्ति की स्थापना आर.सी वाष्र्णेय न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश की गरिमामयी उपस्तिथि एवं श्रीमती विमलेश आँधीवाल के सानिध्य में 15 दिसंबर 2024 को होगी। ट्रस्ट के संस्थापक राजीव आँधीवाल ने बताया कि इस अवसर पर मूर्ति स्थापना समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय वैश्य वारहसैनी महासभा के अध्यक्ष इंजीनियर सुशील कुमार वाष्र्णेय दिल्ली करेंगे। जिसके प्रेरणास्त्रोत वाष्र्णेय समाज के भीष्म पितामह एवं वाष्र्णेय रत्न गंगाप्रसाद सुमन दिल्ली एवं इंजीनियर दिनेश चंद्र वाष्र्णेय अलीगढ़ हैं। तत्पश्चात अखिल भारतीय श्री वैश्य वारहसैनी महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक भी होगी। मूर्ति स्थापना समारोह के संरक्षक रामगोपाल आँधीवाल, स्वागताध्यक्ष संजीव आँधीवाल एवं संयोजक अतुल आँधीवाल एड. पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन है।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें: