Visitors have accessed this post 41 times.
सिकन्दराराऊ : संविलियन विद्यालय लिहा में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में प्रथम और द्वितीय स्थान पर आए छात्र और छात्राओं 600मीटर वालिका वर्ग कु आशकी, 400मी बालिका वर्ग कु रुबी प्रथम, 200 मी हर्ष, 100मी हिमांशु, 400मी सिन्टू, 400मी शिवानी द्वितीय स्थान, लम्बी कूद आकाश प्रथम, प्राथमिक स्तर पर बालक कबड्डी एवं खो -खो प्रथम स्थान पर रहे।
खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा बच्चों को पुरस्कृत कर मण्डलीय खेल कूद प्रतियोगिता में जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में जिले के समस्त पी टी आई,खेल अनुदेशक, विजय वीर (अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ),कृष्ण कान्त कौशिक (महामन्त्री, प्राथमिक शिक्षक संघ)एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विजयवीर सिंह ने की एवं संचालन सुनील कुमार ने किया।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें: