Visitors have accessed this post 29 times.
हाथरस : भाजपा जिला कार्यालय हाथरस पर भारत के संविधान निर्माता डा०भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा बाबा साहब के छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की ,इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बोलते हुए कहा कि बाबा साहब ने जीवन भर शोषित और वंचित समाज के हित में कार्य किये एवं उन्हें उनके अधिकारों को दिलाने में अहम् भूमिका निभाई,बाबा साहब ने संविधान निर्माण में अहम् भूमिका निभाकर देश को एक बहुत ही महत्वपूर्ण संविधान प्रदान किया,आज पूरा देश बाबा साहब को संविधान निर्माता के रूप में जानता है, बाबा साहव भारत के महानतम नेताओं में से एक बन गए, भारतीय समाज, अर्थशास्त्र और इतिहास के साथ काम करने वाले तीन महत्वपूर्ण शोधों को पूरा करने के बाद, डॉ. अम्बेडकर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में दाखिला लिया जहां उन्होंने डॉक्टरेट थीसिस पर काम करना शुरू किया,वह अगले चार साल तक लंदन में रहें और दो डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी की, उन्हें पचास के दशक में दो और मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया था, बाबा साहब हमेशा कहते थे कि वह ऐसे धर्म को मानते हैं जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है। उनका मानना था कि जीवन लम्बा होने के बजाय महान होना चाहिए भीमराव अंबेडकर के विचारों ने लाखों युवाओं को प्रेरित किया,और उनके विचारों पर चलकर लाखों युवाओं की जिंदगी बदली है, इस अवसर रुपेश उपाध्याय, सचेन्द्र कुशवाहा, रामकुमार माहेश्वरी , रजनेश कुशवाहा, प्रमोद सेंगर, अविनाश तिवारी, हरीश सेंगर, राजेंद्र चौधरी, अनिल सिसोदिया, भूपेंद्र कौशिक, राजेश सिंह गुड्डू, भीकम सिंह चौहान, सुनीता वर्मा, सतेन्द्र सिंह, डा० एस०पी०एस० चौहान, कृष्णमुरारी वार्ष्णेय, महेश वर्मा, गजेन्द्र कुमार सेंगर, पवन सिकरवार, डमवेश चक, बाला शर्मा, राजकुमार जैन, नारायन लाल, सतीश माहौर आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे |