Visitors have accessed this post 75 times.
हाथरस : काफी समय से जर्जर लाइन एवं विद्युत पोलों आ रही समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के द्वारा जर्जर विद्युत लाइन बदलने का कार्य किया जाएगा जिसमें विद्युत विभाग नहीं जानकारी देते हुए बताया है कि विद्युत आपूर्ति के लिए 33/11 के.वी. ओढपुरा उपकेन्द्र से जारी रमनपुर फीडर पर बिजनेस प्लान के अन्तर्गत जर्जर लाईन व पोल बदलने का कार्य किया 6 दिसंबर को किया जाएगा। जो कि प्रातः 11 बजे से 05 बजे तक होगा। जिसमें इगलास अड्डा, श्रीनगर नई बस्ती, पुरानी बस्ती, ज्ञानगढ बगीवी, कैलाश नगर, रमनपुर, आदि स्थानों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :