Visitors have accessed this post 94 times.

हाथरस : कई वर्षो से जर्जर पड़ी सड़क मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर एक ग्रामीण ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर इस मार्ग का निर्माण नहीं हुआ तो वह अनिश्चितकाल के लिएभूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। उन्होंने बताया है कि ग्राम खेरिया डहर के प्राचीन वानखंडी महादेव मंदिर तक मार्ग बहुत जर्जर हालत में पड़ा है, जिसकी शिकायत अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कई बार करने के बाद भी अभी तक समाधान नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा है कि ग्राम खेरिया डहर से तीर्थ स्थल प्राचीन बनखंडी महादेव मंदिर तक के रास्ते की कुल लंबाई लगभग 720 मीटर है तथा चौड़ाई लगभग 5 मीटर है। अगर यह मार्ग बन जाए तो आने वाले वक्त में ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जाएगा।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :