breaking 1

Visitors have accessed this post 28 times.

हाथरस : शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने शहर के मंदिर और मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों की चेकिंग की। मानक के विपरीत पाए गये लाउड स्पीकरों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने और अनुमति से लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि को मानक के अनुरूप रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा मानक से अधिक ध्वनि पाए जाने वाले लाउडस्पीकरो को हटवाया गया। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, तथा जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों ने भी पुलिस फोर्स के साथ अपने-अपने क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकरों के सम्बन्ध में धर्मगुरूओं से बातचीत कर उन्हें प्रदेश शासन के निर्देशों से अवगत कराया गया। तथा ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 के अनुसार निर्धारित अधिकतम ध्वनि सीमा सुनिश्चित किये जाने हेतु भी निर्देशित किया। धर्मगुरूओं द्वारा शासन के आदेशों का स्वागत करते हुए स्वयं अपने धार्मिक स्थलों पर अवैध और अधिक संख्या में लगे लाउडस्पीकरों को हटाया गया। सभी धर्मगुरूओं द्वारा इस बात का भी आश्वासन दिया गया कि धर्म स्थलों पर ध्वनि का स्तर मानक के अनुरूप कम करके इस स्तर तक रखा जाएगा कि इससे निकलने वाली ध्वनि धर्म स्थल के परिसर तक ही सीमित रहे।

INPUT – BUERO REPORT 

यह भी देखें :