Visitors have accessed this post 88 times.
सिकंदराराऊ : मथुरा बरेली हाईवे पर स्थित गांव रजापुर के मोड़ पर साइकिल सवार अरुण को बचाने के चक्कर में बाइक सवार योगेश और अरुण घायल हो गये , जिसे देख राहगीरों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने योगेश को अलीगढ़ रेफर कर दिया।
योगेश पुत्र होडिल सिंह निवासी गांव नगला नौजरपुर सुआ मोहनपुरा घरेलू सामान लेने सिकंदराराऊ बाजार आ रहा था, जैसे ही वह गांव रजापुर के मोड पर पहुंचा तो रजापुर की तरफ से आ रहा साइकिल सवार अरुण पुत्र भानु निवासी रजापुर एकदम उसकी मोटरसाइकिल के आगे आ गया, मोटरसाइकिल तेज गति से होने के कारण ब्रेक लगने पर बाइक फिसलते हुए साइकिल में लग गई जिससे बाइक सवार योगेश और साइकिल सवार अरुण नीचे गिर गए। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने योगेश की हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया और अरुण का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ में चल रहा है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :