Visitors have accessed this post 29 times.
हाथरस : पं० दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में जूनियर आयु वर्ग के बालक, बालिकाओं की जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मतगंजन प्रसाद कुशवाह जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि० दल अधिकारी, हाथरस द्वारा पं० दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बैडमिन्टन खेल कर किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत उपक्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव एवं नकुल सिंघल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुश्री वर्षा रानी, भानू प्रताप सिंह, श्रीमति अहिंसा नाईटिंगल, रेनू वर्मा व अन्य गणमान्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में निर्णायक की भूमिका नकुल सिंघल, सार्थक अग्रवाल, मनोज राना, निशा शर्मा, पूजा राना, आकाश यादव ने निभायी। प्रतियोगिता में कुल 35 बालक व 26 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें बैडमिन्टन प्रतियोगिता में बालक एकल वर्ग में कार्तिक वर्मा (प्रथम), निशान्त ठेनुआ (द्वितीय), प्रभात वार्ष्र्णेय (तृतीय) रहे। बालक युगल वर्ग में कार्तिक वर्मा, कृष्णा वर्मा (प्रथम), अमन वशिष्ठ, निशान्त ठेनुआ (द्वितीय), प्रभात वाष्र्णेय, जिशान्त गुलाठी (तृतीय) रहे। बालिका एकल वर्ग में सौम्या सिंह (प्रथम), लेखांशु सिह (द्वितीय), आराध्या गुप्ता (तृतीय) रहीं। बालिका युगल वर्ग में सौम्या सिंह, लेखांशु सिंह (प्रथम), तनु सोलंकी, आराध्या गुप्ता (द्वितीय), मनीष सोलंकी, खुशी चौधरी (तृतीय) रही। मिक्स डबल में अमन वशिष्ठ, लेखांशु सिंह (प्रथम), कार्तिक वर्मा, आराध्या गुप्ता (द्वितीय), निशान्त ठेनुआ, खुशी चौधरी (तृतीय) रहें।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें: