Visitors have accessed this post 21 times.
हाथरस : सेंट जॉन्स स्कूल द्वारा फतेहपुर सीकरी व गुरुद्वारा गुरु का ताल आगरा के एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें गाइड के द्वारा विद्यार्थियों को भारतीय इतिहास और संस्कृति के बारे में जानकारी दी गयी। तथा गुरुद्वारा गुरु का ताल जो कि सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित है उस स्थान पर बनाया गया था जहाँ गुरु तेग बहादुर ने मुगल सम्राट औरंगजेब को स्वैच्छिक गिरफ्तारी पेश की थी। भ्रमण के दौरान छात्र, छात्राओं ने खूब धमाल मचाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुचेता जॉन का कहना है कि शैक्षिक भ्रमण से बच्चे पुस्तक ज्ञान के अलावा व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त करते है जिससे बच्चों का मानसिक विकास तीव्र गति से होता है। बच्चों को हमारी ऐतिहासिक धरोहर और उनकी वास्तुकला, इतिहास और महत्व से अवगत होना चाहिए। इसी उद्देश्य से स्कूल समय समय पर शैक्षिक भ्रमण का आयोजन करता है। भ्रमण के दौरान विद्यालय के 10 शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे जिन्होने अपनी भूमिका पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाई।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें: