Visitors have accessed this post 11 times.

हाथरस : इन दिनों में हरी सब्जियों की अधिक डिमांड बढ जाती है लेकिन एक बार फिर हरी सब्जियों ने लोगों को रूला दिया है, लोगों का मानना है कि नवम्बर व दिसम्बर में हरी सब्जियों के रेटों में गिरावट हो जाती है लेकिन अब तो उलटा ही हो गया। बात करें हरा धनिया की तो हरा धनिया 100 प्रतिकिल, गोभी 60 प्रतिकिलो, टमाटर 60 प्रतिकिलो, हरी मिर्च 50 प्रतिकिलो, नया अदरक 60 प्रतिकिलो, आलू 40 प्रतिकिलो, पालक 40 प्रतिकिलो, लोकी 60 प्रतिकिलो, मोथी 100 प्रतिकिलो, बथुआ 100 प्रतिकिलो के हिसाब से बाजारों में सब्जी विक्रेता बैच रहे है। ऐसे में लोगों हरी सब्जी खाने में कतरा रहे है। तो वही दालों में दाम भी किसी से कम नही है ऐसे में किसी प्रकार की दाल के रेट 100 रूपये से कम नही है। और बात करे सब्जियों में प्रयोग करने वाले सरसों के रेट भी किसी से कम नही है। सरसों का तेल 160 प्रतिकिलो, रिफाइड भी 150 प्रतिकिलो दुकानदार बैच रहे है। मेहगाई के दौरान में रसोई का समाधान भी असामान छू रहा है।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें:-