Visitors have accessed this post 13 times.
हाथरस : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हाथरस द्वारा एफसीआइ गोदाम में बंदरों की मौत के संदर्भ में निष्पक्ष जांच व दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी हाथरस को प्रेषित किया अपर जिलाधिकारी श्री शिव नारायण शर्मा ने बताया कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है किसी को बक्शा नहीं जाएगा उनके आग्रह पर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी ओसी कलैक्टर लवनीत कौर जी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि इस घटनाक्रम की उच्च अधिकारियों को सूचित किया बिना सबूतों को नष्ट करने की उद्देश्य से बंदरों को एफसीआई गोदाम के प्रभारी अधिकारी द्वारा आनन-फानन में दफना दिया गया। जब इस विषय की जानकारी हुई तो वहां के कर्मचारियों व अधिकारियों ने 145 बंदरों की मौत की पुष्टि की गई। इस घटना से हिंदू समाज में रोष व्याप्त है, हिंदू समाज अहिंसा परमो धर्म के सिद्धांत पर चलता है और किसी की लापरवाही से सैकड़ों जीवों की मौत का होना दुर्भाग्यपूर्ण है और घोर लापरवाही का नतीजा प्रतीत होता है साथ ही उच्च अधिकारियों को सूचित किया बिना १४५ बंदरों को दफनाना घटना को छुपाने का प्रयास प्रतीत होता है या संख्या अधिक हो इसलिए ऐसा किया गया हो यह जांच का विषय है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मांग करता है उक्त घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के साथ गोदाम के प्रभारी अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाये जिन अधिकारियों द्वारा घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को न देकर घटना को छुपाने के साथ सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया गया उनके खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित हो, अन्यथा संगठन अंदोलन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने बालों में विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक मनीष कौशल एडवोकेट बजरंग दल विभाग सह संयोजक हर्षित गोड़ बजरंग दल नगर संयोजक किशन भारती ने मौजूद थे।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें:-