Visitors have accessed this post 20 times.

हाथरस : मानव कल्याण सामाजिक संस्था की आवश्यक मीटिंग संस्थापक राजीव वार्ष्णेय की आवास धर्म कुंज पुराना मिल कंपाउंड पर आहूत की गई जिसमें मुख्य रूप से ग्राम चिंतापुर पर नहर की पटरी कटने के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई, जिसमें संस्थापक राजीव राजीव वार्ष्णेय, संरक्षक वरिष्ठ एडवोकेट राकेश बल्लभ वशिष्ठ, जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय एवं जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि ग्राम चिंतापुर पर कई बार नहर की पटरी कट चुकी है जिससे खेतों में पानी भर जाने के कारण किसानो को भारी छति उठानी पड़ती है तथा फसल नष्ट हो जाती है सभी ने कहा कि अनेकों शहरो में नहर की पक्की आईसीसी की कर दी गई है जिससे पटरी कटने का खतरा खत्म हो जाता है तथा नहर की पटरी के सहारे एरिया को बाईपास आदि से जोड़ दिया जाए जिससे शहर में जाम की समस्या भी कम होगी तथा नहर के किनारे खूबसूरती भी बनेगी अतः माननीय मुख्यमंत्री महोदय से विनम्र निवेदन है कि हाथरस शहर के किनारे की नहर को पक्का कराया जाए जिससे क्षेत्र की खूबसूरती एवं आवागमन भी सुगमता से होंगे , संस्था के नगर अध्यक्ष नरेश अग्रवाल महामंत्री कृष्ण गोपाल K G नगर कोषाध्यक्ष पुनीत पोद्दार ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय सिंचाई विभाग एवं मुख्यमंत्री महोदय को शहर के किनारो की नहर पक्की करने के लिए प्रस्ताव मुख्यमंत्री महोदय को बनाकर भेजें जिससे क्षेत्रीय जनता एवं हाथरस के लोगों को लाभ मिल सकेगा क्षेत्र की खूबसूरती भी बढ़ेगी तथा पिकनिक स्थल के रूप में भी उस क्षेत्र को विकसित किया जा सकता है।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें:-